28 June 2025
Credit: @shefalijariwala, @himanshikhurana
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में कंटेस्टेंट रह चुकीं शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हो चुका है. उनकी मौत से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है.
शेफाली को शुक्रवार देर रात अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनकी मौत हो गई. उनकी उम्र महज 42 साल थी. एक्ट्रेस के अचानक चले जाने से उनके पति और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
वहीं शेफाली के करीबी दोस्त उनकी मौत की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. उनकी मौत पर बिग बॉस में उनके साथ रह चुके कई कंटेस्टेंट्स का रिएक्शन सामने आया है.
अब पंजाबी की ऐश्वर्या कही जाने वाली एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने भी शेफाली के जाने का दुख जताया है. उन्होंने अपना और एक्ट्रेस का एक पुराना फोटो शेयर किया जिसमें उन्होंने बिग बॉस शो को श्रापित बताया.
हिमांशी ने फोटो में लिखा, 'मुझे लगता है बिग बॉस शो श्रापित है.' शेफाली से पहले बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट रहे सिद्धार्थ शुक्ला का भी निधन हो गया था. उनकी भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी.
सिद्धार्थ की मौत भी बहुत कम उम्र में हुई थी. वो सिर्फ 40 साल के थे. उनके अलावा एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने भी साल 2017 में आत्महत्या की थी. वो 'बिग बॉस 7' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं.
इन सभी के साथ कई और सेलेब्स जो बिग बॉस शो का हिस्सा रहे, उनकी भी अचानक मौत हुई थी. बता दें कि शेफाली जरीवाला बिग बॉस शो के अलावा अपने सॉन्ग कांटा लगा से भी जानी गईं. उन्हें इस गाने से रातों रात सक्सेस मिली थी.