टीवी की सिमर दीपिका ककक्ड़ इब्राहिम भले ही इस समय छोटे पर्दे से गायब हैं, लेकिन वो आज भी टीवी की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं.
दीपिका ने शोएब इब्राहिम से साल 2018 में दूसरी शादी की थी. शादी के 5 साल बाद अब वो मां बनने वाली हैं.
एक्टिंग से इंप्रेस करने के साथ दीपिका सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में अपना बेबाक अंदाज भी दिखा चुकी हैं.
दीपिका शादी के 7 महीने बाद बिग बॉस का हिस्सा बनी थीं. दीपिका के फैसले पर उस समय कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे, लेकिन एक्ट्रेस ने बेबाकी से कहा था कि वो पैसे कमाने आई हैं.
Pic Credit: Getty Images ईटाइम्स को दिए पुराने इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था- शो में शामिल होने का एक कारण पैसा कमाना है. मैं इसे एक्सेप्ट करने से शर्म नहीं करूंगी.
'हम सभी पैसा कमाने के लिए काम करते हैं और मैं भी वही कर रही हूं. इसे कुबूलने में मुझे कोई शर्म नहीं है.'
'शोएब और मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, जिस पर मुझे गर्व है. अपने परिवार के लिए हमने यह फैसला लिया कि मैं यह शो करूंगी.'
Pic Credit: Getty Imagesशो के दौरान कई कंटेस्टेंट्स ने दीपिका पर फेक होने के आरोप भी लगाए थे, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी सच्चाई से देशभर के फैंस का दिल जीत लिया था.
Pic Credit: Getty Imagesदीपिका अपने सीजन की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं. उन्होंने हमेशा फ्रंट फुट पर गेम खेला था, उनकी इसी क्वालिटी ने उन्हें शो का विनर बना दिया.
Pic Credit: Getty Imagesदीपिका कक्कड़ अब जल्द ही मां बनने वाली हैं. फैंस एक्ट्रेस के नन्हे बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Pic Credit: Getty Images