फोटो सोर्स: योगेन शाह
रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा एक-दूसरे के प्यार में दीवाने थे.
बंदगी-पुनीश हुए अलग
दोनों की जोड़ी ने कई लोगों को असल में प्यार करना सिखाया. एक-दूसरे के लिए ये दोनों की दीवानगी दिखती थी.
पर छह साल बाद यह जोड़ी टूट चुकी है. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
बंदगी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अनाउंस किया है कि वह और पुनीश अलग हो गए हैं.
दोनों ने यह आपसी सहमति से तय किया है. जितना भी समय दोनों ने साथ बिताया, वह अद्भुत रहा.
बंदगी और पुनीश, दोनों ही आने वाले भविष्य में एक-दूसरे को सपोर्ट करेंगे और इज्जत रखेंगे. पर अभी के लिए दोनों थोड़ी प्राइवेसी चाहते हैं.
वहीं, पुनीश ने एक इंटरव्यू में बताया कि बंदगी मुंबई में रहती हैं और वह दिल्ली में.
उनका बिजनेस दिल्ली में है और परिवार भी. ऐसे में दोनों के लिए डिस्टेंस रिलेशनशिप रख पाना मुश्किल हो रहा था.
पुनीश ने कहा कि मैं शायद प्यार के मामले में अनाड़ी हूं. अच्छे इंसान अक्सर मुझसे दूर चले जाते हैं. वह शानदार इंसान है. पर हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.