जून में टेलीकास्ट होंगे 6 बड़े TV शोज, किसे मिलेगी छप्परफाड़ TRP?

29 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी देखने के शौकीन हैं तो जून महीने में आपको एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलने वाला है. क्योंकि कई नए शोज आपको देखने को मिलेंगे.

शुरू होंगे नए टीवी शो

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को इस बार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. अटकलें हैं शो 17 या 18 जून से टेलीकास्ट होगा.

10 खिलाड़ियों के साथ ये शो 6 हफ्तों तक चलेगा. अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारूकी, जिया शंकर, पूनम पांडे के नाम सामने आ रहे हैं.

रियलिटी शो रोडीज 19 दमदार होने वाला है. 3 जून से शो ऑनएयर होगा. अशनीर ग्रोवर, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती गैंग लीडर होंगे.

स्टार प्लस का मचअवेटेड शो तितली 6 जून से टेलीकास्ट होगा. नेहा सोलंकी-अविनाश मिश्रा लीड रोल में दिखेंगे.

कलर्स का शो शिव-शक्ति जून में टेलीकास्ट हो सकता है. शिव के रोल में दिखेंगे यशवर्धन राम और पार्वती बनी हैं शुभा राजपूत.

कलर्स पर एक और नया शो आने वाला है. नाम है नीरजा- एक नई पहचान. शो का टीजर काफी पसंद किया गया है.

लीड रोल में काम्या पंजाबा, स्नेहा वाघ और चाइल्ड एक्ट्रेस मायरा व्याकुल नजर आएंगी. शो जून में टेलीकास्ट हो सकता है.

सोनी सब पर नया शो आने वाला है वंशज. शो में रिश्तों की महाभारत दिखेगी. जून में इसे टेलीकास्ट किया जाना है.