टीवी की दुनिया में इस वक्त सास बहू शोज छाए हैं. टीआरपी में किसी रियलिटी शो का नाम नहीं है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि फिलहाल इंडियाज बेस्ट डांसर के अलावा कोई दूसरा रियलिटी शो टेलीकास्ट नहीं हो रहा है.
लेकिन अब लगता है टीआरपी में सास बहू शोज की बादशाहत को झटका लगने वाला है. क्योंकि कई बड़े रियलिटी शो का आगाज होने वाला है.
स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 13 का धमाकेदार प्रीमियर 15 जुलाई को होगा. शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े सितारे दिखेंगे.
कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन स्पेशल होने वाला है. इस बार शो नए रूप में दिखेगा. अभी प्रीमियर डेट रिवील नहीं की गई है.
सिंगिग शो इंडियन आइडल के ऑडिशन शुरू होने वाले हैं. मतलब शो जल्द नए सीजन के साथ टेलीकास्ट होने वाला है.
इंडियाज गॉट टैलेंट का ब्रैंड न्यू सीजन 29 जुलाई से शुरू होगा. हर बार ये शो नया बार सेट करता है.
सारेगामापा के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. ये सिंगिंग शो हर साल टीआरपी में धाक जमाता है.
बिग बॉस 17 भी 2-3 महीनों बाद टीवी पर टेलीकास्ट होगा. तब तक के लिए आप बीबी ओटीटी का मजा ले सकते हैं.