dharmendra jaya 8

करोड़ों में BB OTT कंटेस्टेंट्स की नेटवर्थ, जीते हैं लग्जरी लाइफ, कौन सबसे अमीर?

AT SVG latest 1

3 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

bigg boss mahesh 8

पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' बहुत जल्द ऑफ-एयर होने वाला है. हाल ही में शो में फैमिली वीक देखने को मिला था. 

BB कंटेस्टेंट्स की नेटवर्थ

bigg boss 6 1

इस शो के फैंस अपने चहेते कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि आखिर इन कंटेस्टेंट्स की नेटवर्थ क्या है. 

95960240 234090137914881 533795544337190636 n

अभिषेक मल्हान फेमस यूट्यूबर हैं और उनका 'फुकरा इंसान' नाम से यूट्यूब चैनल है, जिस पर उनके 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो अपने चैनल से हर महीने 10 से 12 लाख रुपये कमाते हैं. उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये बताई जाती है. बहुत कम लोग जानते हैं कि वो म्यूजिशियन भी हैं.

357626631 915803166149751 3959273795856973327 n

अविनाश सचदेव पॉपुलर टीवी एक्टर हैं. वो 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'एक बार फिर' और 'छोटी बहु' जैसे कई सीरियल में नजर आ चुके हैं. 'बिग बॉस' में वो फलक नाज के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये के आसपास है.

241410621 377353053834115 8523920743646565451 n

बेबिका धुर्वे एक्ट्रेस होने के साथ डेंटिस्ट और एस्ट्रोलॉजर भी हैं. वो 'भाग्य लक्ष्मी', 'पवित्र रिश्ता', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कुंडली भाग्य' जैसे टीवी शोज में दिखाई दे चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये है.

elvish 5

एल्विश यादव पॉपुलर यूट्यूबर हैं और उनके  'एल्विश यादव Vlogs' और 'एल्विश यादव' नाम से दो यूट्यूब चैनल हैं, जिस पर उनके 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो अपना खुद  का क्लोदिंग ब्रांड भी चलाते हैं. उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये है. वो कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक भी हैं.

jiya 8

जिया शंकर हिन्दी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें असली पहचान टीवी सीरियल 'मेरी हानिकारक बीवी' से मिली थी, जिसके बाद वो कई टीवी शोज और तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार मराठी फिल्म 'वेड' में देखा गया था. उनकी नेटवर्थ 2 से 3 करोड़ रुपये है.

326391494 887066415900507 4346020906465456588 n 1

जैद हदीद लेबनान के फेमस मॉडल हैं. 'बिग बॉस ओटीटी 2' में उन्होंने अपनी लाइफ के मुश्किल दिनों के बारे में बताया था कि वो अनाथ थे, जिसे 7 साल की उम्र में एक परिवार ने गोद लिया था. उन्होंने 11 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ के आसपास है. 

347139647 921787519035420 6362931018537994865 n 1

'बिग बॉस' की बबली कंटेस्टेंट मनीषा रानी बिहार की फेमस कंटेट क्रिएटर और डांसर हैं. उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. उनकी नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये है.

pooja1 675 675

पूजा भट्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ फिल्ममेकर भी हैं. जब उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी' में एंट्री ली थी, तो हर कोई हैरान हो गया था. उनकी लाइफस्टाइल बहुत ही लैविश है. पूजा शो की सबसे अमीर कंटेस्टेंट हैं, जिनकी नेटवर्थ 47 करोड़ रुपये है.