बिग बॉस ओटीटी: बेबिका ने उड़ाया मनीषा का मजाक, यूजर्स बोले- खुद को समझती क्या है?

1 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी के बीच घमासान देखने को मिला.

बेबिका ने उड़ाया मनीषा का मजाक

बिग बॉस ओटीटी 2 की पॉपुलर कंटेस्टेंट मनीषा रानी का बेबिका धुर्वे ने मजाक उड़ाया, जिस पर मनीषा नाराज हो गईं. 

शो के दौरान बेबिका पूरियां तल रही थीं और उसी समय मनीषा आती हैं और बेबिका से गैस कम करने को कहती हैं क्योंकि पूरियां जल रही थीं. इसी बात पर दोनों की लड़ाई शुरू हो जाती है.

बेबिका कहती हैं कि "इस घर में लोग ज्यादा जलते हैं, खाना क्या चीज है." इस पर मनीषा उनसे कहती हैं कि "तुम घर की सदस्य हो इसलिए बोला" और इसी बात पर दोनों की बहस होने लगती है.

मनीषा 'सदस्य' शब्द को सही तरीके से नहीं बोल पातीं, जिस वजह से बेबिका उनका मजाक उड़ाने लगती हैं.

मनीषा रानी बेबिका से कहती हैं कि "मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं पर तुमसे ज्यादा मैनर्स हैं." और दोनों झगड़ने लगती हैं. 

बिग बॉस में आए दिन कोन्ट्रोवर्सीज देखने को मिल रही हैं. शो के शुरुआती एपिसोड में जो मनीषा और बेबिका दोस्त हुआ करते थे, आज उनके बीच लड़ाई छिड़ गई है.

बेबिका धुर्वे को टीवी सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में उनके निभाए किरदार देविका ओबेरॉय के लिए जाना जाता है. इसके पहले वो पेशे से डेन्टिस्ट और ज्योतिष रह चुकी हैं.

मनीषा रानी बिहार की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दे रही हैं.