BB OTT 2: मनीषा रानी ने किया जैद हदीद के गाल पर Kiss, बोलीं- आई लव यू

19 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के नए एपिसोड में मनीषा रानी लेबनान मॉडल जैद हदीद के साथ फ्लर्ट करती नजर आई.

जैद संग इश्क लड़ाती दिखी मनीषा

बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन की शुरुआत ही हुई है और अभी से ही कंटेस्टेंट्स की लव स्टोरी शुरू हो चुकी है.

शो के न्यू एपिसोड में मनीषा रानी सबके सामने जैद हदीद के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं और उन्हे आई लव यू भी कह रही हैं.

बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही मनीषा और जैद की अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी जिसके बाद से शो में दोनो की लव स्टारी देखने को मिल रही है. 

शो के प्रोमो में मनीषा सबके सामने जैद से कहती हैं कि मैं तुम्हे कभी नहीं छोडूंगी, मेरा दिल तुम्हारे दिल से जुड़ चुका है.

इसके जवाब में जैद कहते हैं कि क्या मैं चाय पी सकता हूं तो मनीषा कहती हैं मेरे पास तुम हो, आई लव यू टू द मून एंड बैक.

जैद एक जेंटलमैन की तरह मनीषा से पूछते हैं कि क्या तुम मुझे किस करना चाहोगी इस पर मनीषा शरमा जाती हैं और जैद के गाल पर किस करते हुए उन्हें कहती हैं कि मेरे जितना प्यार तुमसे कोई नहीं कर सकता.

मनीषा रानी बिहार की फेमस इनफ्लुएंसर हैं तो वहीं जैद हदीद लेबनान एक्टर-मॉडल हैं.

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में मनीषा और जैद का रोमांस आगे क्या मोड़ लेगा ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा.