बिग बॉस ओटीटी 2 में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कटेंस्टेंट्स को पहला टीम टास्क दिया गया.
जैद हदीद का छलका दर्द
इस टीम टास्क में व्हाइट टीम की जीत हुई, जिसकी वजह से वो पूरे एक हफ्ते तक प्रीमियम राशन का मजा उठा सकेंगे.
शो के दौरान नाश्ते की टेबल पर चिकन सेंडविच खाते हुए जैद हदीद अचानक से रोने लगे, जिसे देखकर हर कोई हैरान था.
बिग बॉस ओटीटी 2 के पॉपुलर कटेंस्टेंट जैद ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दिनों के बारे में बात की. उन्होनें बताया कि जब भी वो खाने को देखते हैं, तो इमोशनल हो जाते हैं.
जैद ने बताया कि "एक वक्त ऐसा भी था जब मुझे भूखे पेट रोड पर सोना पड़ता था. यहां तक कि मैं डस्टबिन में खाने की चीज ढूंढा करता था."
जैद बताते हैं कि "जब भी कोई मुझसे कुछ खाने को मांगता है, तो मैं मना नहीं कर पाता चाहे कैसी भी परिस्थिति हो."
जैद कहते हैं कि "उस समय मेरा दिल बहुत दुखता है, जब मैं अच्छा खाना खा रहा होता हूं और मेरे सामने ऐसे कईं लोग होते हैं, जो मेरे जैसा खाना नहीं खा सकते."
जैद को इस हालत में देख मनीषा उन्हें शांत कराती है और उनसे कहती है कि "जैद सब ठीक हो जाएगा. ये बस एक गेम है और हम सबको अपनी ताकत ढूंढनी है. हम सबकी लाइफ में स्ट्रगल्स हैं और मुझे पता है कि तुम काफी इमोशनल हो, इसलिए ऐसा फील कर रहे हो."
बिग बॉस ओटीटी 2 में अब तक जैद का मजाकिया और रोमेंटिक अंदाज देखने को मिला है. ये पहली बार है जब शो में वो इस तरह इमोशनल हो गए.