नकली गुस्सा-झूठा प्यार! सिद्धार्थ शुक्ला को कॉपी कर रहा एक्टर, क्या होगा कामयाब?

18 OCT 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस में हर साल कंटेस्टेंट्स कड़ी तैयारी के साथ एंट्री करते हैं. कुछ अपनी फन साइड दिखाकर दर्शकों का दिल जीतते हैं, तो कई लोग फ्रंट फुट पर खेलते हैं.

फ्लॉप हुए अभिषेक कुमार

इस बार भी कंटेस्टेंट्स के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. लेकिन बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने घर में आने से पहले ही अपना एग्रेसिव मोड ऑन कर रखा है. 

अभिषेक शो में पहले दिन से ही सिर्फ जबरदस्ती की लड़ाइयां करके खुद को हाईलाइट करने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन उनकी ये स्ट्रैटिजी किसी काम नहीं आ रही. 

अभिषेक शो में सिवाए चिल्लाने के कुछ भी नहीं कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि वो शो में सिद्धार्थ शुक्ला का कॉपी करके आगे बढ़ना चाहते हैं. 

लेकिन सिद्धार्थ जैसा बनना तो दूर अभिषेक अपने नकली गुस्से की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं.

सोशल मीडिया पर अभिषेक को निकालने की डिमांड हो रही है. उन्हें बीबी 17 का सबसे इरिटेटिंग कंटेस्टेंट बताया ज रहा है. 

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया, काम्या पंजाबी और रश्मि देसाई ने भी अभिषेक को सबसे नकली और फेक बताकर फटकार लगाई है.

एग्रेशन के अलावा अभिषेक फेक लव एंगल चलाकर भी गेम में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. वो ईशा मालवीय संग फेक लव स्टोरी चलाने की कोशिश में हैं.

लेकिन अभिषेक अपने नकली लड़ाई और फेक लव एंगल से सिर्फ लोगों का सिरदर्द ही कर रहे हैं. घरवाले और खुद बिग बॉस भी उनसे 3 दिन में ही परेशान हो गए हैं. 

अभिषेक इस हफ्ते नॉमिनेशन के घेरे में भी हैं और वो रियलिटी शो में जिस लेवल की फेकनेस दिखा रहे हैं तो ये कहना मुश्किल नहीं है कि शो से उनका पत्ता जल्द ही साफ हो सकता है. 

क्योंकि रियलिटी शो में दर्शक सेलेब्स की सच्चाई देखना चाहते हैं पुराने कंटेस्टेंट्स की कॉपी-पेस्ट गेम नहीं. वैसे अभिषेक के बारे में आपका क्या कहना है?