ये हैं बिग बॉस के TRP बूस्टर स्टार्स

By: Pooja Saha Pic Credit: Instagram 6th August 2021

बिग बॉस सीजन 15 जल्द ही टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाला है. टेलीविजन पर इसे बिग बॉस के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे.

बिग बॉस की टीआरपी को बूस्ट करने के लिए कुछ सिलेक्टेड गेस्ट्स को शो में हर साल बुलाया जाता है.

आइए जानते हैं बिग बॉस के उन गेस्ट्स और कंटेस्टेंट्स के बारे में... 

सिद्धार्थ शुक्ला का जलवा अब भी कायम है. सिद्धार्थ कलर्स चैनल और बिग बॉस के लिए अभी भी टीआरपी बूस्टर बने हुए हैं.

हिना खान अपने सीजन की विनर तो नहीं बन पाई थीं लेकिन रियलिटी शो ने हिना को बुलंदियों तक पहुंचा दिया. 

गौहर खान बिग बॉस की विनर रही हैं. गौहर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

मास्टरमाइंड विकास गुप्ता तो मानो जैसे बिग बॉस के साथ कॉम्पलिमेंट्री आते हैं. हर सीजन विकास को शो में देखा जाता है वो भी अनेकों बार. 

बिग बॉस में जब जब फराह खान की अदालत चली हैं टीआरपी में शो को खूब फायदा हुआ है.

मौनी रॉय सलमान खान की फेवरेट गेस्ट में शामिल हैं. मौनी की पॉपुलैरिटी को बिग बॉस के मंच पर कई बार देखने मिली है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...