बिग बॉस 15 का जल्द ही आगाज होने वाला है. एक बड़े बदलाव के साथ रियलिटी शो को पहली बार सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा.
ओटीटी वर्जन को सलमान खान नहीं बल्कि कोई और होस्ट करेगा.
आइए आपको बताते हैं फैंस ओटीटी पर किसे शो होस्ट करते देखना पसंद करेंगे...
रोहित शेट्टी:
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी ने अब तक बिग बॉस होस्ट नहीं किया है. लेकिन उनके तेवर और स्वैग उन्हें बिग बॉस का परफेक्ट होस्ट बनाते हैं.
रोहित भी कंटेस्टेंट्स की बोलती बंद करने का दम रखते हैं. खतरों के खिलाड़ी में उनकी होस्टिंग के अलग अलग शेड्स देखने मिल चुके हैं.
फराह खान:
फिल्ममेकर फराह खान कई बार सलमान खान की गैर मौजूदगी में बिग बॉस को होस्ट कर चुकी हैं. फराह खान शो के लिए अच्छी चॉइस हो सकती हैं.
फराह बिग बॉस को करीब से फॉलो भी करती हैं. फराह खान कंटेस्टेंट्स संग मस्ती मजाक के साथ साथ तंज कसना भी जानती हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला:
सिद्धार्थ ने सीजन 13 जीता था. उनके फैंस उनके लिए दीवाने हैं. सिद्धार्थ ने सीजन 14 में एक दिन के लिए सलमान की गैरमौजूदगी में शो को होस्ट किया था. सिद्धार्थ के नाम की भी काफी चर्चा है.
सिद्धार्थ का एटिट्यूड, दमदार पर्सनैलिटी और स्ट्रॉन्ग ओपिनियन उन्हें शो का परफेक्ट होस्ट बना सकता है.
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल:
फैंस की सोशल मीडिया पर ये भी डिमांड है कि बिग बॉस ओटीटी को सिडनाज होस्ट करें. दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है.
गौतम गुलाटी:
गौतम गुलाटी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वे कई शोज होस्ट कर चुके हैं. गौतम का स्क्रीन प्रेजेंटेशन लाजवाब है.
अक्षय कुमार:
इन सभी नामों के अलावा खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी है. अक्षय कुमार की तेज तर्रार पर्सनैलिटी, कूल नेचर शो में चार चांद लगा सकता है.