अंबानी पार्टी में छाया बॉलीवुड, लेकिन गायब दिखे ये बड़े सितारे, आपने किया नोटिस?

5 March 2024

Credit: Instagram

1-3 मार्च को गुजरात के जामनगर में अंबानी फैमिली में जश्न मना. अनंत-राधिका मर्चेंट के ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश में बॉलीवुड, हॉलीवुड और ग्लोबल लीडर्स ने चार चांद लगाए.

जामनगर में नहीं थे ये सेलेब्स

लेकिन सितारों से जगमग इस बिग अफेयर का हिस्सा बनने से कई स्टार्स चूके. इस लिस्ट में करण जौहर से लेकर प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे शामिल हैं.

फिल्ममेकर करण जौहर हर पार्टी की शान होते हैं. अंबानी फैमिली के कई फंक्शन में उन्होंने हाजिरी लगाई है. ऐसे में जामनगर सेलिब्रेशन में उनका धमाकेदार डांस देखना हर फैन ने मिस किया है.

अंबानी की पार्टी में फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेटर्स की धूम रही. मगर हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स बने पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को यहां नहीं देखा गया.

बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन को भी अंबानी परिवार की पार्टी में नहीं देखा गया. इसकी क्या वजह रही, ये वो ही बेहतर बता सकते हैं.

कृति सेनन आजकल फिल्मों में छाई हुई हैं. अंबानी की पार्टी में अगर वो होती तो यकीनन फैशन का जलवा बिखेरतीं. उनकी कमी फैंस को खली.

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जामनगर के जश्न का हिस्सा नहीं बनीं.  सितारों की इस महफिल में अगर प्रियंका भी शामिल होतीं, तो फैंस को बॉलीवुड सितारों संग उनका रीयूनियन देखने को मिलता.

ऋतिक रोशन को भी यहां नहीं देखा गया. बीते दिनों उन्होंने बैसाखी लिए अपनी फोटो शेयर की थी. कयास हैं हेल्थ इश्यूज की वजह से वो पार्टी का हिस्सा नहीं बने.

काजोल और अजय देवगन का परिवार जामनगर में नहीं दिखा. ना ही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को सेलिब्रेशन का हिस्सा बनते हुए फैंस ने देखा.

साउथ इंडस्ट्री से रजनीकांत, रामचरण को स्पॉट किया गया. वहीं प्रभास, यश, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा जैसे स्टार्स नहीं दिखे.

एवरग्रीन रेखा को अंबानी फैमिली के कई फंक्शन में देखा जा चुका है. लेकिन जामनगर वो नहीं पहुंचीं. फैंस ने उनकी कमी को महसूस किया.

कंगना रनौत को कम ही पार्टीज में देखा जाता है. जामनगर सेलिब्रेशन का वो भी हिस्सा नहीं बनीं. हालांकि अनंत की उन्होंने  सोशल मीडिया पर तारीफ जरूर की थी.