लिप सर्जरी से बदला लुक? करोड़पति यूट्यूबर हुआ ट्रोल, बोला- कुछ हफ्तों पहले...

4 June 2025

Credit: Bhuvan Bam

सोशल मीडिया पर आजकल ट्रोल्स की कमी नहीं. अगर उन्होंने किसी भी सेलेब को थोड़ा भी बदला हुआ स्पॉट कर लिया तो वो ट्रोल करने से बचते नहीं. 

भुवन ने कराई लिप सर्जरी

हाल ही में यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम की लिप सर्जरी को लेकर काफी पोस्ट्स वायरल हुए. एक यूजर ने लिखा कि क्या भुवन ने कोई सर्जरी करवाई है?

यूजर की इस बात का जवाब खुद भुवन ने दिया है. हेलो दोस्तों, मुझे आप सभी के मेरी 'सर्जरी' को लेकर कॉमेंट्स पढ़कर मजा आया. 

आप सभी ने जो मेरा बदला हुआ चेहरा और स्ट्रक्चर देखा है, और आप सभी जो कह रहे हैं कि मैंने अपने फैशियल फीचर्स कुछ बेहतर करवाए हैं तो मैं आप लोगों को बता देता हूं.

मेरा या चेहरा 60 मिनट कार्डियो, एक घंटा स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग और काफी सख्त डायट के बाद मुझे मिला है. सच कहूं तो इसका बहुत फायदा होता है, आप लोग भी इसे करके देख सकते हैं. 

दूसरी फोटो मेरी एक दशक पुरानी है. तो इंसान के फीचर्स उम्र के साथ बदलते हैं, ये तो आप लोगों ने सुना और देखा भी होगा. हां, कुछ हफ्तों पहले मेरी लिप सर्जरी हुई थी. 

दरअसल, मेरे लिप पर एक बॉयल आ गया था जिसे Mucocele कहते हैं. वो काफी दर्दनाक था. मैं एक प्रोजेक्ट के लिए शूट कर रहा था, जिसके लिए मुझे उसे निकलवाना पड़ा. 

मुझे उस प्रोजेक्ट के लिए एक लुक चाहिए था जो सर्जरी के बाद मिलता. पर शुक्रिया आप सभी की सोच के लिए जिन्होंने भी अंधेरे में लठ घुमाए, ध्यान रखिएगा आप सभी लोग अपना.