मां बाप के साथ शो नहीं देख सकते... कंटेंट में अश्लीलता डालने से नाराज एक्ट्रेस

2 May 2024

क्रेडिट- भूमिका गुरुंग

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग पिछले 2 सालों से स्क्रीन से गायब हैं. पर ओटीटी की दुनिया में काफी अच्छा काम कर रही हैं.

टीवी से ओटीटी में किया रुख

हालांकि, कॉन्टेंट से ये बहुत खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि मेकर्स कई बार जबरदस्ती के रोल्स वेब शोज में घुसाते हैं, जिससे टीआरपी मिल सके. 

भूमिका ने नवभारत टाइम्स संग बातचीत में कहा- जब आप किसी शो से हिट हो जाते हैं तो आपकी इमेज वैसी ही बनती है. इंडस्ट्री में आपको वैसा ही काम ऑफर होता रहता है. 

"मैंने टीवी पर जितने भी किरदार निभाए, सभी में वुमन एम्पावरमेंट दिखा. समाज में बदलाव आया. टीवी की दुनिया भी काफी तरक्की कर रही है."

"पर मैं ओटीटी की दुनिया में काम करना चाहती थी. उसमें हीरोइनों को अच्छा पैसा मिलता है और इज्जत भी. पर कई बार देखा है कि कुछ लोग कॉन्टेंट के नाम पर अश्लीलता परोस रहे हैं."

"मुझे लगता है कि कई बार लव मेकिंग सीन जबरदस्ती डाल दिए जाते हैं, जिनकी शायद जरूरत भी नहीं होती है. ऐसे में आप अपने परिवार के साथ उस शोज को बैठकर नहीं देख सकते हैं."

"अगर आप अपने मां-बाप के साथ कोई शो बैठकर न देख पाओ तो क्या ही मतलब उसका. ये मुझे थोड़ा अजीब लगता है. मैं इंटीमेट सीन दे भी नहीं सकती हूं. अनकम्फर्टेबल महसूस करती हूं."