TV से वेब में जाना मुश्किल, इंटीमेट सीन से परहेज, 2 साल से स्क्रीन से गायब एक्ट्रेस

2 May 2024

क्रेडिट- भूमिका गुरुंग

साल 2017 में 'निमकी मुखिया' सीरियल ने दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. इसमें लीड रोल में नजर आई एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग भी काफी मशहूर हुईं. 

एक्ट्रेस ने कही ये बात

एक्ट्रेस दो सालों से टीवी स्क्रीन से गायब हैं. ये उन्होंने खुद बताया है. नवभारत टाइम्स संग बातचीत में भूमिका ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. 

भूमिका का कहना है कि वो 2 साल से टीवी स्क्रीन से इसलिए गायब हैं, क्योंकि वो वेब की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. हालांकि, उनके लिए ये सफर आसान बिल्कुल नहीं रहा. 

भूमिका ने कहा- मैंने दो सालों में काफी काम किया है. ऐसा नहीं कि मैं घर बैठी हूं. टीवी से ओटीटी में स्विच करना आसान नहीं होता है. 

"वेब शोज वाले आपकी प्रोफाइल देखकर ही रिजेक्ट कर देते हैं. कहते हैं कि ये तो टीवी एक्टर है, हमें नहीं चाहिए. हर बेहतर चीज में समय लगता है."

"धैर्य रखिए. मेरे साथ ऐसा ही कुछ हुआ. मैंने कुछ छोटे-मोटे रोल्स किए. अब बड़े प्रोजेक्ट्स हाथ लगे हैं. मैं शूट भी कर रही हूं. साउथ के मेकर्स के साथ भी मैं काम कर रही हूं."

"मुझे साधारण काम करना है. कोई इंटीमेट सीन नहीं देना, क्योंकि मैं अपने शोज अपने पेरेंट्स के साथ बैठकर देखना चाहती हूं. फिर वो चाहे किसी भी प्लेटफॉर्म पर क्यों न आएं."