27 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान की एक्ट्रेस को कपिल ने किया इग्नोर! कॉमेडी शो में नहीं बुलाया, बोलीं- दुख हुआ

भूमिका को कपिल ने नहीं बुलाया

एक्ट्रेस भूमिका चावला को सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखा गया है. इस फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित थीं.

सलमान खान के साथ भूमिका ने 19 सालों के बाद स्क्रीन शेयर की है. इस फिल्म में ढेरों टीवी स्टार्स ने भी काम किया. सभी ने सलमान संग फिल्म का प्रमोशन किया था.

'किसी का भाई किसी की जान' का प्रमोशन करने के लिए सभी स्टार्स कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. लेकिन उनके साथ भूमिका चावला नहीं थीं.

अब भूमिका ने बताया है कि कपिल शर्मा ने उन्हें अपने शो पर बुलाया ही नहीं था. इससे एक्ट्रेस को काफी दुख पहुंचा था. उन्होंने कहा कि एपिसोड की शूटिंग की कोई जानकारी उन्हें नहीं थी.

भूमिका से पूछा गया कि वो शो में अपनी टीम संग शामिल क्यों नहीं हुईं. इसपर उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में बताया कि उन्हें अपने पेट डॉग को घुमाते हुए किसी और से शो की शूटिंग का पता चला था.

वो कहती हैं, 'मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ सोचकर ही ऐसा किया होगा. मुझे थोड़ी देर के लिए बुरा लगा, पर फिर मैंने सोचा कि वेंकटेश सर को भी नहीं बुलाया गया. फिल्म में हम कपल बने हैं. तो मैं अकेले शो पर क्या ही करती.'

भूमिका कहती हैं, 'ये मेरी अच्छी आदत है. मुझे एक सेकंड के लिए बुरा लगता है और फिर मैं भूल जाती हूं. क्योंकि मैं जानती हूं कि कपिल शर्मा शो मुझे दूसरी फिल्म नहीं दिलाएगा.'

'किसी का भाई किसी की जान' से पहले भूमिका चावला को तमिल फिल्म Kannai Nambathey में भी देखा गया था. उन्होंने 'ऑपरेशन रोमियो' नाम की हिंदी फिल्म भी की थी.