'तेरे नाम' फेम एक्ट्रेस भूमिका चावला इन दिनों 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं. फिल्म में 20 साल बाद उन्हें सलमान संग स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया.
44 साल की भूमिका को ‘तेरे नाम’ से पॉपुलैरिटी तो मिली, पर बॉलीवुड में वो ज्यादा कमाल नहीं कर सकीं. वहीं अब सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने करियर पर कई बातें शेयर की हैं.
इंटरव्यू में भूमिका बताती हैं, मुझे 'जब वी मेट' के लिए साइन किया गया, लेकिन मैं इसका हिस्सा नहीं पाई. पहले फिल्म में मैं और बॉबी देओल थे. फिर मेरे संग शाहिद को कास्ट किया गया.
आगे वो कहती हैं, 'अंत में फिल्म में शाहिद और करीना कपूर को कास्ट किया गया. मुझे जब फिल्म से रिप्लेस किया गया, तो काफी बुरा लगा था.'
सिर्फ 'जब वी मेट' ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस को संजय दत्त और विद्या बालन की फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' से भी रिप्लेस किया गया था.
भूमिका कहती हैं, 'मैंने मुन्ना भाई MBBS साइन की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 10-12 साल बाद जब राजू सर मुझे एक इवेंट में मिले, तो उन्होंने इसकी वजह बताई.'
उन्होंने कहा 'किसी की गलती की वजह से आपको फिल्म से हटा दिया गया, पर कोई बात नहीं. यहां भी ऐसा होता है.'
भूमिका चावला ने ये भी कहा कि 'इंडस्ट्री में कोई आपका दोस्त नहीं होता है. कुछ ही लोग होते हैं, जो फिल्म में काम करने के बाद आपसे कनेक्शन बनाए रखते हैं.'
'फिल्म खत्म होने के बाद सब अपने-अपने काम में बिजी हो जाते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि इवेंट में मिलने पर सब ऐसे रिएक्ट करते हैं, जैसे अच्छे दोस्त हों. पर हकीकत में ऐसा नहीं होता है.'
वहीं बात करें 'किसी का भाई किसी की जान' की, तो फिल्म में भूमिका ने पूजा हेगड़े की भाभी का रोल अदा किया है.