तेरे नाम फेम भूमिका चावला इन दिनों सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करियर पर कई खुलासे किए.
वहीं अब एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था. पर वो इसका हिस्सा नहीं बन पाईं.
भूमिका कहती हैं, ये बहुत साल पहले की बात है, तेरे नाम के तुरंत बाद मेरा स्क्रीन टेस्ट हुआ था. मैंने सर के साथ उन्हीं के अंदाज में फोटोशूट कराया था.
मेरी साड़ी पर घी और तेल गिरने से आग लग गई थी. मैंने दीयों को उन्हीं के स्टाइल में पकड़ा हुआ था और फिर वो गिर गया.
उस वक्त मैंने सिल्क की साड़ी पहन रखी थी. मुझे याद है कि क्या हुआ था. भूमिका बताती हैं कि भंसाली 'हम दिल दे चुके सनम' के समय से ही इस फिल्म को करने की प्लानिंग कर चुके थे.
भूमिका को ये फिल्म ऑफर जरूर हुई थी, लेकिन स्क्रीन टेस्ट के बाद उन्हें इसे लेकर कोई कॉल नहीं आया.
अंत में संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लीड एक्टर्स के तौर पर साइन किया गया.
इससे पहले भूमिका चावला ने कहा था कि उन्हें मुन्नाभाई एमबीबीएस और जब वी मेट भी ऑफर हुई थी. पर उनकी फिल्म करीना कपूर और ग्रेसी सिंह को मिल गई.