19 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ब्लैक ड्रेस में भूमि पेडनेकर ने किया पोज, ट्रोल्स बोले- पहले सांस तो ले लो
ट्रोल हुईं भूमि पेडनेकर
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने लेटेस्ट लुक के लिए ट्रोल हो रही हैं. एक पार्टी में भूमि को स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस में देखा गया था.
नेटफ्लिक्स की नेटवर्किंग पार्टी का आयोजन शनिवार शाम हुआ यहां भूमि अलग अंदाज में पहुंची थीं.
सी-थ्रू टॉप के साथ भूमि ने डिजाइनर स्कर्ट पहनी थी. भूमि पेडनेकर का लुक एकदम अलग था, लेकिन यूजर्स को ये पसंद नहीं आ रहा.
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को इवेंट्स के लिए तैयार होना नहीं आता है.
कुछ ने ये भी कहा कि भूमि पेडनेकर कैमरा के आगे पोज करने के लिए अपनी सांस रोके खड़ी हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'सांस तो ले लो पहले.' दूसरे ने लिखा, 'घर जाकर इनहेलर लेना पड़ेगा. सांस खींच रखी है इतनी.'
कुछ और यूजर्स ने लिखा कि भूमि को ढंग के कपड़े पहनना नहीं आता और उन्हें अपने स्टाइलिस्ट को नौकरी से निकाल देना चाहिए.
कुछ दिनों पहले भूमि पेडनेकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें बिल्डर यश कटारिया को Kiss करते देखा गया था.
कहा ये भी गया था कि भूमि और यश काफी समय से साथ हैं और जल्द शादी करने वाले हैं. इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है.
ये भी देखें
हानिया आमिर, माहिरा समेत इन स्टार्स का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड, भारत में नहीं दिख रही पोस्ट
अक्षय तृतीया 2025: टीवी स्टार ने कितना खरीदा सोना, इस एक्टर ने बताया इन्वेस्टमेंट प्लान
घर बैठे 16.89 लाख रुपये कमाएंगे सोहेल खान, किराए पर दीं दुकानें, रिपोर्ट्स
इंडस्ट्री में देखा स्ट्रगल, बेटों को बॉलीवुड में आने से रोकेंगे बॉबी? बोले- कुछ और करो...