एक्ट्रेस के चेहरे के एक्स्प्रेशन्स देख डरे यूजर्स, बोले- बोटॉक्स कराना ठीक है पर...

साल 2015 में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने डेब्यू किया था. फिल्म का नाम था 'दम लगाके हइशा'. उसके बाद भूमि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

जल्द ही भूमि 'थैंक यू फॉर कमिंग' फिल्म में नजर आने वाली हैं. आजकल इसके प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. 

इसी बीच भूमि का एक ऐड काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके चेहरे के एक्स्प्रेशन काफी अजीब नजर आ रहे हैं. 

यूजर्स एक्ट्रेस के एक्स्प्रेशन्स देखकर कह रहे हैं कि इन्होंने सर्जरी कराई है या फिर बोटॉक्स.

जिस ब्रैंड के लिए भूमि ने शूट किया है, उसमें एक्ट्रेस की लिपलाइन और चीक्स एरिया काफी अजीब दिख रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- तुम्हारे फेशियल एक्स्प्रेशन्स काफी ओवररेटेड नजर आ रहे हैं. क्या कराया है?

एक और यूजर ने लिखा- मैं बॉडीशेम नहीं कर रहा हूं, पर दीदी, आपके चेहरे के साथ कुछ तो हुआ है. या फिर आपने कुछ तो कराया है.