एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके लिए वह बेहद ही एक्साइटेड हैं.
जब फिल्म के प्रमोशन्स भूमि कर रही थीं तो उन्हें कई बार अतरंगी आउटफिट्स में देखा गया, जिसके लिए एक्ट्रेस ट्रोलिंग का भी शिकार हुईं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में भूमि ने रोज की होने वाली ट्रोलिंग और बॉडीशेमिंग पर यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.
एक्ट्रेस ने कहा- आप कुछ भी कर लो, लोग आपको ट्रोल करेंगे ही. यह ट्रोलिंग नॉर्मल चीज बन चुकी है. मैं त्योहार पर अगर पूरे कपड़े पहनकर भी कुछ पोस्ट करती हूं तो भी लोग मुझे ट्रोल ही कर रहे होते हैं.
"प्रमोशन्स के दौरान हम पाचों ने अपने बेस्ट आउटफिट्स पहने. पहले मुझे परिवार के लोग ट्रोल करते थे, अब पूरी दुनिया ट्रोल कर रही है. मैं स्किन को मोटा कर चुकी हूं, अबइन चीजों का मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ता."
"बचपन से मैं घर पर सुन रही हूं कि खूबसूरत दिखने के लिए मुझे क्या-क्या करना चाहिए. कितना वजन कम करना चाहिए. मैं छोटे कपड़े क्यों पहनती हूं. हर चीज का जवाब देकर मैं अब थक चुकी हूं."
"मैंने जब फिल्म के लिए कुछ वजन और बढ़ाया था तो भी मैं अपनी पसंद के ही कपड़े पहन रही थी. पर उस समय लोगों ने मुझे बहुत खराब ढंग से देखा. कितनो ने तो मुझे बातें भी सुनाई. पर अब मैं नहीं सुनती."