22 December, 2022

फ्रंट कटआउट ब्लाउज में जबरदस्त लगीं भूमि, साड़ी में दिखाया टशन

भूमि पेडनेकर पहले से काफी ज्यादा बोल्ड हो गई हैं. साड़ी में भी वे कहर ढाती हैं.

एक अवॉर्ड शो में भूमि पेडनेकर रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहने पहुंचीं.

इस साड़ी के साथ भूमि ने जो स्टाइलिश ब्लाउज पहना है, उसकी फैशन वर्ल्ड में काफी चर्चा है.

भूमि ने फ्रंट कटआउट ब्लाउज पहना था. उनका ब्लाउज काफी रिवीलिंग था. 

भूमि ने अपने इस रिवीलिंग ब्लाउज को फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

भूमि पेडनेकर का ये स्टनिंग लुक फैंस के होश उड़ा रहा है. हर ओर वे छाई हुई हैं.

भूमि ने इंस्टा पर किलर पोज देते हुए इन फोटोज को शेयर किया है. उनका मेकअप आउटफिट को कॉम्पलिमेंट कर रहा था.

यूजर ने भूमि पेडनेकर के लुक को ओवर बताया है. शख्स ने एक्ट्रेस से सिंपल लुक में आने को कहा.