बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का नाम आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है.
Pic credit: samikshapednekarउनकी गिनती बॉलीवुड की फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस में की जाती है.
बता दें कि भूमि की छोटी बहन खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है.
Pic credit: samikshapednekarभूमि पेडनेकर की छोटी बहन का नाम समीक्षा पेडनेकर है, जो कि पेशे से वकील हैं.
समीक्षा खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी टक्कर देती हैं.
समीक्षा बला की खूबसूरत लग रही हैं.
ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न समीक्षा पेडनेकर हर लुक में कमाल की लगती हैं.
इस तस्वीर में वह बेहद सिजलिंग लग रही हैं.
Pic credit: samikshapednekarसमीक्षा की ये अदा किसी को भी उनका दीवाना बना सकती हैं.
Pic credit: samikshapednekar