महाकाल के दरबार में भूमि पेडनेकर, हाथ जोड़कर मांगी मन्नत
उज्जैन पहुंचीं भूमि
मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं.
Pic Credit: urf7i/instagram
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर महाकाल के दरबार की तस्वीरें भी की हैं.
तस्वीरों में भूमि महाकाल के मंदिर में हाथ जोड़कर मन्नत मांगती दिख रही हैं.
महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचीं भूमि ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, वो एनर्जी, कनेक्ट, ताकत को महसूस करने की जरूरत है. शांति और सुरक्षा है, जिसे महसूस करने की जरूरत है.
भूमि का कैप्शन और तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें महाकाल के दर्शन करके बहुत सुकून मिला है.
भूमि पेडनेकर की फोटोज ने फैंस का दिल खुश कर दिया है.
वहीं बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो, तो हाल ही में वो विक्की कौशल संग 'गोविंदा नाम मेरा' फिल्म में नजर आई थीं, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.
वहीं इस साल भूमि 'भीड़', 'अफवाह' और ' द लेडी किलर' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाती दिखेंगी.
आप इनमें से भूमि की किस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं?