'लड़की छेड़े-सिगरेट पीता हीरो सही, हीरोइन गलत' बॉलीवुड की दोहरी सोच पर भड़कीं भूमि

9 OCT 2023

Credit: Instagram Bhumi Pednekar

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने आजतक को दिए एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड में भी दोहरी सोच के लोग रहते हैं. 

भूमि का फूटा गुस्सा

भूमि ने रिवील किया कि हमारी फिल्मों से ही उस तरह की सोच का पता भी चलता है. जहां हीरो कुछ भी करे वो सही होता है, लेकिन हीरोइन करे तो गलत.

भूमि ने समाज का आइना दिखाया और बताया कि कैसे हीरो को आइडियल बता दिया जाता है, लेकिन वही लड़की करे तो गलत हो जाती है. 

भूमि ने कहा- क्यों औरतें नहीं शराब पी सकती, औरतें नहीं पार्टी कर सकती. अगर मैं ये सब करती हूं तो मेरे में संस्कार नहीं हैं. 

मेरे में बहुत संस्कार हैं. मैं एक सेल्फ मेड, एजुकेटेड, इंडीपेंडेंट वुमन हूं. जो करती हूं अपने पैसों से करती हूं. मेरे में कोई कमी नहीं है. 

आप फिल्में देख लीजिए. क्या होता है आइडियल हीरो, आता है बाइक पर कार में, हाथ में सिगरेट, दूसरे हाथ में शराब का ग्लास, लड़कियां आसपास...

चलते फिरते किसी भी लड़की को छेड़ दे रहा है. कभी दुपट्टा छीन लिया. ये आपके हीरो की डेफिनेशन है. ओके. लेकिन यही अगर लड़की करे तो...

तब आपको बड़ी दिक्कत हो जाती है. किसने डिसाइड किए ये रूल्स, आप क्या सिखा रहे हो लड़कियों को?

भूमि की थैंक्यू फॉर कमिंग महिलाओं के मुद्दे पर बात करती है. फिल्म में उनके साथ शहनाज गिल भी हैं.