1 Jan 2023
(PC: Bhumi Pednekar Instagram)


'बॉडी पर मुश्किल से कपड़े थे', Lust Stories में भूमि ने ऐसे दिए इंटीमेट सीन्स

भूमि पेडनेकर एक शानदार एक्ट्रेस हैं. लेकिन लस्ट स्टरीज फिल्म में इंटीमेट सीन्स करने पर भूमि काफी नर्वस हो गई थीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 लस्ट स्टरीज में भूमि एक मेड बनी थीं. उन्हें अपने मालिक नील भूपालम के साथ इंटीमेट सीन्स करने थे.

Pic Credit: urf7i/instagram

इंटीमेट सीन्स देने के लिए भूमि काफी नर्वस फील कर रही थीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भूमि ने कहा- जब इंटीमेट सीन्स को शूट किया जाना था तो इंटीमेसी कोआर्डिनेटर वहां नहीं थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भूमि ने कहा कि इंटीमेट सीन्स करने के लिए जोया अख्तर ने उनकी काफी मदद की.

Pic Credit: urf7i/instagram

भूमि ने कहा- मैं इसलिए भी बहुत ज्यादा नर्वस थी, क्योंकि ये बहुत ज्यादा नेकेड सीन था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 'इस सीन में मुझे ना के बराबर कपड़ों में कई सारे लोगों के बीच सीन देना था. मेरी बॉडी पर मुश्किल से कपड़े थे.' 

Pic Credit: urf7i/instagram

 भूमि की बात करें तो वो इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भूमि के पास नए साल में भी कई सारी फिल्में हैं. वो अपने ग्लैमरस और सिजलिंग लुक्स से भी कहर ढाती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram