'बॉडी पर मुश्किल से कपड़े थे', Lust Stories में भूमि ने ऐसे दिए इंटीमेट सीन्स
भूमि पेडनेकर एक शानदार एक्ट्रेस हैं. लेकिन लस्ट स्टरीज फिल्म में इंटीमेट सीन्स करने पर भूमि काफी नर्वस हो गई थीं.
लस्ट स्टरीज में भूमि एक मेड बनी थीं. उन्हें अपने मालिक नील भूपालम के साथ इंटीमेट सीन्स करने थे.
इंटीमेट सीन्स देने के लिए भूमि काफी नर्वस फील कर रही थीं.
भूमि ने कहा- जब इंटीमेट सीन्स को शूट किया जाना था तो इंटीमेसी कोआर्डिनेटर वहां नहीं थे.
भूमि ने कहा कि इंटीमेट सीन्स करने के लिए जोया अख्तर ने उनकी काफी मदद की.
भूमि ने कहा- मैं इसलिए भी बहुत ज्यादा नर्वस थी, क्योंकि ये बहुत ज्यादा नेकेड सीन था.
'इस सीन में मुझे ना के बराबर कपड़ों में कई सारे लोगों के बीच सीन देना था. मेरी बॉडी पर मुश्किल से कपड़े थे.'
भूमि की बात करें तो वो इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.
भूमि के पास नए साल में भी कई सारी फिल्में हैं. वो अपने ग्लैमरस और सिजलिंग लुक्स से भी कहर ढाती हैं.