भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म 'थेंक्यू फॉर कमिंग' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को भले ही दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिला हो पर भूमि ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है.
भूमि ने इस फिल्म में कई बोल्ड सीन दिए हैं. उन्होंने कनिका कपूर नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जिसे पहली बार ऑर्गेज्म की फीलिंग आती है. फिल्म में उनका एक ऑर्गेज्म सीन भी है.
एक इंटरव्यू में भूमि ने इसपर बात की और कहा, "ऑर्गेज्म सीन को बहुत अच्छे से शूट किया गया था. करण ने कहा था सिर्फ मेरा चेहरा दिखाया जाएगा. मेरा किरदार ऑर्गेज्म नहीं बल्कि प्यार ढूंढ रही थी."
"मेरा किरदार प्यार ना ढूंढ पाने के लिए खुद को जिम्मेदार मानती है. वो खुद को अधूरा फील करती है. वैसे भी लड़कियां हमेशा खुद को ही ब्लेम करती हैं. उन्हें लगता है कि उनमें ही कोई कमी है इसलिए उन्हें लाइफ में प्यार नहीं मिल रहा."
फिल्म के एक सीन में भूमि को नेकेड दिखाया गया है, जिसमें वो खुद को आईने में निहारती हैं. इसको लेकर वो बोलीं, 'मैंने इसे लेकर ज्यादा नहीं सोचा. मुझे अपने दर्शकों पर भरोसा था.'
'अगर आप इस सीन को ठीक से देखेंगे तो पता चलेगा कि तो आपको कुछ नहीं दिखेगा. मैंने उस सीन को शूट करने के समय पूरे कपड़े पहने हुए थे. ये सब एस्थेटिक्स का कमाल है.'
बॉडी पॉजिटिविटी पर भूमि का कहना है, "फिल्म में आप देख सकते हैं मेरा पेट थोड़ा बाहर निकला हुआ दिख रहा है, तो ऐसा नहीं है कि एक ऐसी लड़की दिखाई है, जिसका फिगर परफेक्ट हो और मुझे ये बात सबसे अच्छी लगी."
भूमि पेडनेकर ने ये भी कहा, "हम सब परफेक्ट हैं. सोसाइटी की सोच से परफेक्शन नहीं आता. यही वो चीजें हैं जो हमने फिल्म में दिखाई है इसलिए मैं इस मूवी को करते वक्त कंफर्टेबल थी.'
ये पहली बार नहीं है, जब किसी एक्ट्रेस ने फिल्म में इतनी बोल्डनेस दिखाई हो. इसइसे पहले स्वरा भास्कर, कियारा आडवाणी, नेहा धूपिया और तिलोत्तमा शोम ऐसे बोल्ड किरदार निभा चुकी हैं.
करण बुलानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'थेंक्यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इसमें भूमि पेडनेकर के साथ कुशा कपिला, शहनाज गिल, शिबानी बेदी और डॉली सिंह ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.