भूमि पेडनेकर ने करवाया हीलिंग सेशन, रिवीलिंग कपड़े पहनने पर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- बेशर्म

16 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने हुस्न का जलवा बिखरने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके दीवानों के साथ-साथ उनके हेटर्स भी काफी हैं.

क्यों ट्रोल हो रहीं भूमि?

भूमि को अक्सर एक से बढ़कर एक आउट्फिट में देखा जाता है. अब एक बार फिर उनका एक वीडियो सामने आया है. लेकिन इसे लेकर ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं.

नए वीडियो में भूमि एक हीलिंग सेशन में बैठी नजर आ रही हैं. उनके साथ एक लड़की और है. एक पुजारी जैसा दिखने वाला शख्स कटोरे में कुछ लिए उनके चारों तरफ घूम रहा है.

इस वीडियो में भूमि ने डीप नेक क्रॉप टॉप और मैचिंग पैंट्स पहनी हैं. जमीन पर बैठीं भूमि पेडनेकर बेहद शांत दिख रही हैं. उनका हीलिंग सेशन खत्म होता है और वो खुश हो जाती हैं.

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे देखने के बाद कई यूजर्स भूमि को भला-बुरा कह रहे हैं. यूजर्स एक्ट्रेस के रिवीलिंग कपड़ों के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह भी अश्लीलता और नंगनता पर उतर आई.' दूसरे ने लिखा, 'थेरेपी के समय भी एक्सपोज करना जरूरी है?' एक और यूजर ने लिखा, 'डीप कट नहीं होता तो ये कार्य सफल नहीं होता.'

बहुत से यूजर्स ने भूमि संग पूरे बॉलीवुड को ही कोस डाला है. यूजर्स का कहना है कि 'बॉलीवुड के एक्टर्स ने ही संस्कृति को खराब किया हुआ है. वो बेशर्म हैं'.

बहुत से यूजर्स भूमि की वीडियो में हीलिंग प्रोसेस करते शख्स के पीछे भी पड़ गए हैं. उनका मजाक उड़ाते हुए यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि शख्स आखिर क्या तंत्र मंत्र कर रहा है.

खैर ट्रोल्स को जो कहना हैं कहें, भूमि पेडनेकर साफ कर चुकी हैं कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.