26 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'सोफिस्टिकेटेड उर्फी', बॉलीवुड एक्ट्रेस हुई ट्रोल

भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो गई हैं. 

एक्ट्रेस को हाल ही में दिवाली पार्टी में एंजॉय करते स्पॉट किया गया था. 

इन पार्टीज के लिए भूमि ने अलग-अलग ट्रेडिशनल लुक अपनाए थे. इनमें वो बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं. 

इस लुक में भूमि जहां अबु जानी-संदीप खोसला के मल्टी-कलर बोहो लुक लहंगे में नजर आईं. 

वहीं भूमि ने अपने घर पर रखे दिवाली सेलिब्रेशन के लिए ऑल व्हाइट सैटीन लहंगे को चुना. 

अबु-संदीप के डिजाइन किए इस लहंगे को भूमि के लिए रिया कपूर ने स्टाइल किया. 

लेकिन भूमि इस लुक के लिए ट्रोल हो रही हैं. नेटिजेन्स उन्हें सोफिस्टिकेटेड उर्फी जावेद बुला रहे हैं. 

भूमि ज्यादातर अपने देसी अवतार में ही नजर आती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने इस अंदाज को ट्विस्ट दिया.

फैंस को जहां वो बेहद सिजलिंग लगीं, वहीं कुछ लोग उन्हें दूसरी एक्ट्रेसेज से कम्पेयर कर ट्रोल कर रहे हैं.