एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने स्टाइलिश अंदाज में देखा जाता है. जल्द ही उनकी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' आ रही है. ऐसे में उन्हें प्रमोशन करते देखा जाता रहता है.
हाल ही में भूमि, प्रोड्यूसर अमन गिल की शादी के सेलिब्रेशन में पहुंची थीं. यहां उन्हें खूबसूरत सैटिन ब्लैक ड्रेस में देखा गया.
इस पार्टी में भूमि पेडनेकर के बैग पर सभी का ध्यान गया. भूमि ने इंसान के बट जैसी शेप में बना हुआ बैग लिया हुआ था.
भूमि ने असल में ग्रेस लिंगो ब्रैंड का बट बैग लिया हुआ था. मैटालिक स्टाइल के इस बैग की कीमत भी हजारों में हैं.
भूमि पेडनेकर के इस बट बैग की कीमत 83,500 रुपये है. भूमि अपने आउटफिट से मैच करते हुए इस बैग को लिये नजर आई थीं.
भूमि पेडनेकर जल्द ही अपनी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ शहनाज गिल, कुशा कपिला और डॉली सिंह होंगी.
इस फिल्म को डायरेक्टर करण बूलानी ने बनाया है. रिया कपूर और एकता कपूर इसकी प्रोड्यूसर हैं. मूवी 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.