10 Aug 2025
Photo: Instagram @bhumipednekar
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का परचम लहराने के बाद एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने खुद का बिजनेस खोला है.
Photo: Instagram @bhumipednekar
उन्होंने अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर संग 'backbaylife' नाम का ब्रैंड खोला है जिसमें वो लोगों को प्रीमियम पानी बेचेंगी. भूमि का ब्रैंड कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ है जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.
Credit: Credit name
भूमि ने अपनी बहन संग न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनके ब्रांड का पानी हिमालय के पहाड़ों से निकला हुआ होगा, जिसमें काफी सारे मिनरल्स मौजूद होंगे.
Credit: Credit name
भूमि ने अपने ब्रैंड के बारे में बताया, 'हमने हिमाचल में अपनी खुद की फैक्ट्री खोली है. जिसमें औरतें काम करती हैं. क्योंकि यही वो चीज है जिसे हम अपने ब्रांड में शामिल करना चाहते थे. हमारी क्षमता रोज 45,000 बॉक्स बनाने की है.'
Photo: Instagram @bhumipednekar
भूमि ने बताया है कि उनके पानी की पैकेजिंग नेचर को ध्यान में रखते हुए की गई है. जिसमें बोतल प्लास्टिक से नहीं बल्कि काजग के गत्ते से बनी है जो बाद में री-साइकल भी हो सकती है.
Photo: Instagram @bhumipednekar
भूमि और उनकी बहन का कहना है कि उनका पानी प्रीमियम क्वालिटी का है, मगर उसे हर कोई खरीद सकता है. उनके पानी की कीमत आम लोगों को ध्यान में रखकर तय की गई है.
Photo: Instagram @bhumipednekar
एक 750ml की बोतल की कीमत 200 रुपये है. जबकि 500ml बोतल की कीमत 150 रुपये रखी गई है. भूमि पेडनेकर और उनकी बहन आगे जाकर अपने ब्रैंड को और चीजों में भी आगे बढ़ाएंगे.
Photo: Instagram @bhumipednekar
बिजनेस टुडे संग बातचीत में उन्होंने बताया था कि वो पानी के अलावा कई अलग फ्लेवर्स वाले स्पार्कलिंग वॉटर भी बेचेंगी. हालांकि इसपर अभी काम चल रहा है जिसे कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा.
Photo: Instagram @bhumipednekar
बात करें भूमि के प्रोजेक्ट्स की, तो उन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज 'द रॉयल्स' में देखा गया था, जिसका अभी सीक्वल भी अनाउंस हो चुका है.
Photo: Instagram @bhumipednekar