28 April, 2022

ये हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़े कुछ विवाद

सुपरस्टार पवन सिंह की मैरिड लाइफ में उथल-पुथल मची हुई है .

Pic credit: singhpawan999

एक्टर ने अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.

Pic credit: singhpawan999

वहीं, दूसरी तरफ पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

Pic credit: singhpawan999

बता दें कि इससे पहले भी पवन सिंह कई विवादों में फंस चुके हैं.

Pic credit: singhpawan999

पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम ने सुसाइड किया था. 

Pic credit: singhpawan999

इस दौरान एक्टर पर पहली पत्नी के हत्या का भी आरोप लगा था.

Pic credit: singhpawan999

 पवन सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के भी करीब आए. दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में छाई रही थीं. 

Pic credit: singhpawan999

अक्षरा सिंह संग रोमांस की खबरों के बीच ही पवन सिंह ने दूसरी शादी रचा ली थी.

Pic credit: singhpawan999

 इसके बाद अक्षरा ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

Pic credit: singhakshara

अभी हाल ही के दिनों में पवन और खेसारी के बीच की जुबानी जंग भी बेहद चर्चा में रही थी.

Pic credit: khesari_yadav
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More