16 Feb, 2023 Photos: Instagram


ब‍िखरे बाल, बुरा हाल, भोजपुरी सुपरस्टार को क्या हो गया? पहचानना मुश्किल

खेसारी का हुआ बुरा हाल

खेसारी लाल यादव भोजुपरी सिनेमा के वो स्टार हैं, जिनके गाने और फिल्म रिलीज होते ही चर्चा में आ जाती हैं.

15 मार्च को खेसारी लाल यादव ने अपने बर्थडे पर फैंस को सरप्राइज देते हुए नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया. 

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल का गाना पागले बनादी राम जी रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.

पागले बनादी राम जी सॉन्ग में खेसारी एक बिल्कुल अलग कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. 

नये म्यूजिक वीडियो में खेसारी एक पागल शख्स के किरदार में दिख रहे हैं. गंदे बाल, गंदा चेहरा और बच्चों सी हरकते कर रहे खेसारी को देखकर फैंस इमोशनल हो गए. 

 गाने में खेसारी लाल अपने रोल में मंझे हुए दिख रहे हैं, उन्हें देखकर पता चल रहा है कि उन्होंने एक गाने के लिए कितनी मेहनत की है. 

अब तक हमने उन्हें रोमांस करते देखा है, एक्शन करते हुए देखा, लेकिन इस तरह के रोल में शायद ही कभी देखे गए हैं. 

खेसारी लाल का नया गाना Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 

आपने एक्टर का  पागले बनादी राम जी गाना सुना या नहीं?