एक्टर की 2 शादी, पहली पत्नी संग की पार्टी, लोग बोले- तलाक हुआ भी है?
भोजपुरी स्टार यश कुमार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्हें ट्रोल किया जाता है.
यश यूजर्स के निशाने पर हैं. उन्होंने क्रिसमस सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया था. इसपर विवाद है.
वीडियो में यश अपनी पहली पत्नी अंजना सिंह के घर पर हैं. वहां बेटी अदिति संग क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं.
वे बेटी को प्यारा सा पपी गिफ्ट करते हैं. अंजना और यश के बीच वीडियो में बातचीत भी दिखाई गई है.
अब लोग मजे ले रहे हैं. उन्हें कंफ्यूजन है कि एक्टर ने अंजना से तलाक लिया भी है या नहीं.
पिता बेटी की बॉन्डिंग पसंद की जा रही है. लोगों का पूछना है जब इतना ही प्यार था तो दूसरी शादी क्यों की.
यश ने अंजना सिंह और बेटी को छोड़ निधि झा से दूसरी शादी की है. अंजना से उनका तलाक हो गया है.
मगर जिस तरह यश को एक्स वाइफ के घर देखा जाता है लोग कंफ्यूज हो जाते हैं.
कईयों को यश का बेटी संग बॉन्ड फेक लगता है. खैर, लोग कुछ भी कहें यश बेटी से बहुत प्यार करते हैं.
अक्सर यश इंस्टा पर बेटी संग पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उनका बॉन्ड देखने लायक होता है.