जब राखी को Kiss करने वाले थे पवन सिंह, फिर हुआ ये
ड्रामा क्वीन राखी सावंत को किस परिचय की जरुरत नहीं है. वो टीवी और बॉलीवुड में अपने काम का डंका बजा चुकी हैं.
राखी सावंत भोजपुरी स्टार्स पवन सिंह के साथ भी काम कर चुकी हैं.
पवन सिंह और राखी सावंत का भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'लगा नवरतन तेल' काफी वायरल हुआ था.
एक बार से पवन सिंह और राखी का ये वीडियो चर्चा में आ गया है. इसकी वजह काफी अजीब है.
'लगा नवरतन तेल' की शूटिंग के दौरान पवन सिंह ने राखी को Kiss करने की कोशिश की थी.
पवन सिंह को ऐसा करने से रोकने के लिये राखी सावंत उनके मुंह पर हाथ लगा देती हैं.
हांलाकि, राखी ने इस चीज को ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया और इस चीज को मजाक के तौर पर लिया.
राखी सावंत ने टीवी और बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है.
अब राखी पर आदिल के प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है और उनके साथ काफी खुश नजर आती हैं.