17 September 2022
Source - Instagram 

जब राखी को Kiss करने वाले थे पवन सिंह, फिर हुआ ये

ड्रामा क्वीन राखी सावंत को किस परिचय की जरुरत नहीं है. वो टीवी और बॉलीवुड में अपने काम का डंका बजा चुकी हैं. 

Source - Instagram 

राखी सावंत भोजपुरी स्टार्स पवन सिंह के साथ भी काम कर चुकी हैं. 

Source - Instagram 

पवन सिंह और राखी सावंत का भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'लगा नवरतन तेल' काफी वायरल हुआ था. 

Source - Instagram 

एक बार से पवन सिंह और राखी का ये वीडियो चर्चा में आ गया है. इसकी वजह काफी अजीब है. 

Source - Instagram 

 'लगा नवरतन तेल' की शूटिंग के दौरान पवन सिंह ने राखी को Kiss करने की कोशिश की थी. 

Source - Instagram 

पवन सिंह को ऐसा करने से रोकने के लिये राखी सावंत उनके मुंह पर हाथ लगा देती हैं. 

Source - Instagram 

हांलाकि, राखी ने इस चीज को ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया और इस चीज को मजाक के तौर पर लिया. 

Source - Instagram 

राखी सावंत ने टीवी और बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है. 

Source - Instagram 

अब राखी पर आदिल के प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है और उनके साथ काफी खुश नजर आती हैं. 

Source - Instagram