18 Jan 2023 Source - Youtube Grabs

पहली बार सपना चौधरी संग गर्दा उड़ाने आए पवन सिंंह, चली गोलियां, लहका लहंगा

ट्रेंड कर रहा है गाना

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह और हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी, दोनों ही अपनी-अपनी दुनिया के महारथी हैं.

लेकिन ये दोनों महारथी अब साथ आ गए हैं, एक नए भोजपुरी गाने के साथ.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का गाना 'लहंगा लहक जाई' रिलीज हो गया है.

लोगों ने इसे इतना पसंद किया कि रिलीज के साथ ही गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

वहीं लहंगा लहक जाई गाना यूट्यूब पर लगातार दूसरे नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है. 

इस गाने में पवन सिंह जीप पर सवार, बंदूक ताने धमाकेदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं.

वहीं लहंगा लहराकर ठुमके लगाती सपना चौधरी की अदाएं भी कातिलाना हैं. 

गाने में सपना और पवन सिंह की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

इससे पहले दोनों स्टार होली के मौके पर एक गाने पर स्टेज परफॉर्मेंस दे चुके हैं.