10 Feb 2024
Credit: Instagram
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पॉलिटिक्स में एंट्री की अनाउंसमेंट कर दी है. पवन सिंह अभिनेता से नेता बनें इससे पहले उन्होंने बिहार तक को दिये इंटरव्यू में लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं.
भोजपुरी स्टार का कहना है कि आज वो जिस मुकाम पर हैं. वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है.
उन्होंने वो दिन भी देखे हैं जब उन्हें भूखे रहकर दिन गुजारना पड़ा. पवन सिंह ने कहा- परेशानियां हर किसी की जिंदगी में आती हैं.
'मुंबई शहर में तीन-तीन दिन भूखे रहा हूं. ऐसा नहीं है कि मेरे पास पैसा नहीं था. पैसा रहने के बावजूद भी हम भूखे रहे. 12 रुपये प्लेट खाना खाया है.'
'क्यों खाया हूं, क्योंकि पैसा था मेरे पास. बस ऐसा नहीं हो पाता था कि ATM से जाकर पैसे निकाल लें.'
पवन सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. एक यूजर ने कहा- ऐसा गरीब हर किसी को होना चाहिए. दूसरे ने लिखा- पवन भईया सुपरस्टार होकर ऐसी बातें कैसे कर लेते हो.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये तो राहुल गांधी से भी आगे निकले. कई यूजर्स बोले पढे़-लिखे होकर ऐसी बातें कैसे कर लेते हो. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि शुरू में इतना भावुक कर दिया और अंत में पोपट कर गये पवन सिंह.