10 Mar, 2023 Source - Instagram

गुस्से में पवन सिंह, कंधे पर उठाया मगरमच्छ, किस लड़ाई की है तैयारी?

गुस्से में पवन सिंह


भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में बने रहते हैं. 



हाल ही में पवन सिंह एक लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी उन पर पत्थर फेंके गए. पवन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारे अंदर पावर है, तो सामने आकर दिखाओ. 



 इस घटना के बाद पवन सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो कंधे पर मगरमच्छ लेकर घूमते दिख रहे हैं. 



पवन सिंह की ये तस्वीर हर किसी को शॉक कर रही है, लेकिन डरने वाली बात नहीं है. एक्टर ने असलियत में मगरमच्छ को नहीं उठाया है. 



असल में पवन सिंह की फिल्म  ‘हर हर गंगे’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. 



पोस्टर में पवन सिंह गुस्से में कंधे पर मगरमच्छ लिए दिख रहे हैं. पोस्टर देखने के बाद पवन सिंह के फैंस फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 



कमाल की बात ये है कि पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म भोजपुरी समेत हिंदी, तमिल, तेलुगू और बंगाली भाषा में रिलीज की जाएगी. 



पैन इंडिया फिल्म में पवन सिंह एक बार फिर एक्शन करते दिखेंगे. 



पवन सिंह के अलावा फिल्म में स्मृति सिन्हा, अमित तिवारी, अरविंद अकेला कल्लू और अनुराधा सिंह भी नजर आने वाली हैं.