40 साल की हुईं मोनालिसा, पति संग बेडरूम में किया लिपलॉक

21 Nov, 2022

भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा 40 साल की हो गई हैं.

मोनालिसा के बर्थडे को उनके पति विक्रांत सिंह ने स्पेशल बनाया.

विक्रांत ने मोनालिसा को बर्थडे विश करते हुए रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.

जिसमें मोनालिसा ने बेडरूम में पहले केक काटा, फिर पति संग लिपलॉक किया.

ये रोमांटिक वीडियो वायरल है. एक्ट्रेस को ढेरों बधाई मिल रही है.

कपल ने इंस्टा पर रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं. दोनों वेकेशन पर हैं.

फोटोज में मोनालिसा और विक्रांत नेचर के बीच चिल करते  हुए रोमांटिक पोज दे रहे हैं.

मोनालिसा 40 की हो गई हैं. पर उनके हुस्न और फिटनेस को देख कहना मुश्किल है.