28 Jan, 2023

लिपस्टिक-बिंदी में खेसारी को पहचाना? लहंगे में दिए सेंसुअश पोज


फीमेल गेटअप में खेसारी लाल यादव

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को कभी लहंगा चोली, बिंदी, लिपस्टिक में देखा क्या? नहीं देखा तो उनका ये लुक आपको हैरान कर सकता है.

खेसारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने फीमेल गेटअप लिया है. वे आइटम सॉन्ग कर रहे हैं.

खेसारी ने ये लुक अपने भोजपुरी सॉन्ग' काटेल चानी लगाके मच्छरदानी' के लिए लिया था.

वीडियो में खेसारी रेड लहंगा चोली और चुन्नी ओढ़े सेंसुअश डांस मूव्स से पब्लिक को एंटरटेन कर रहे हैं.

खेसारी को फीमेल गेटअप में एक बार को आप पहचान भी नहीं पाएंगे. वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस कमाल के हैं.

खेसारी लाल यादव बेहतरीन सिंगर और एक्टर हैं. वे रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकते. 

खेसारी का लुक जितना आपको हैरान करेगा, उतना ही उनका लचकदार डांस. खेसारी हर फ्रेम में दिल जीतते हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब भोजपुरी स्टार ने फीमेल गेटअप लिया है. इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं.

मगर खास बात ये है कि हर बार अपने काम से खेसारी लोगों को सरप्राइज करते हैं. आपको कैसा लगा उनका ये लुक?