लिट्टी-चोखा बेचने वाले खेसारी, आज हैं करोड़ों के मालिक

PC:Instagram 16 Sept 2022

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने कड़ी मेहनत से करोड़ों लोगों का दिल जीता है.

खेसारी अपने शुरुआती दिनों में गुजारा करने के लिए लिट्टी चोखा बेचा करते थे.

आज लग्जरी लाइफ जीने वाले खेसारी की धमक भोजपुरी से लेकर हिंदी सिनेमा तक है.

रिपोर्ट की माने तो, साल 2021 में खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ 2-3 मिलियन डॉलर के करीब थी.

भारतीय आंकड़ों के मुताबिक भोजपुरी स्टार खेसारी लगभग 28 से 30 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

खेसारी मौजूदा समय में एक फिल्म के लिए 50 से 60 लाख रुपये फीस के तौर पर लेते हैं. 

खेसारी विज्ञापन के जरिए भी लाखों कमाते हैं. एक एड के लिए भी भारी-भरकम फीस चार्ज करते हैं.

खेसारी के नाम पर पटना में भी एक आलिशान घर हैं. वहीं मुंबई में भी एक अपार्टमेंट है.

खेसारी बिग बॉस 13 में भी हिस्सा ले चुके हैं. एक एपिसोड के लिए उन्हें 2 से 3 लाख रुपये मिलते थे.

खेसारी के पास कई लग्जरी कार हैं. इसमें टोयोटा, बीएमडब्ल्यू, और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

भोजपुरी स्टार खेसारी के इंस्टाग्राम पर 20 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यहां से भी उनकी कमाई होती है.