खेसारी ने मनाई 17वीं सालगिरह, पत्नी ने पहनाई रिंग, शर्म से लाल हुआ चेहरा

14 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

खेसारीलाल यादव की शादी को 17 साल हो गए हैं. उन्होंने पत्नी चंदा देवी संग इसे सेलिब्रेट किया.

खेसारी की शादी को 17 साल

फिल्म रंग दे बसंती के सेट पर उनकी वेडिंग एनिवर्सरी को धूमधाम से मनाया गया. कपल ने केक काटा.

खेसारी और चंदा ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई. इस दौरान एक्टर शरमाते दिखे. वो बार-बार मुस्कुराए जा रहे थे.

खेसारी की लाइफ के इस खूबसूरत पल के गवाह बेटी कृति और बेटे भी बने. फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू ने कपल को बधाई दी.

एनिवर्सरी पर सेलिब्रेशन का आयोजन फिल्म के प्रोड्यूसर रौशन सिंह और को प्रोड्यूसर शर्मिला आर सिंह ने किया था.

कम ही मौकों पर खेसारी अपनी पत्नी के साथ सार्वजनिक जीवन में नजर आते हैं. दोनों को साथ देख फैंस एक्साइटेड हैं.

खेसारी ने इस सेलिब्रेशन के लिए फिल्म रंग दे बसंती की पूरी टीम का आभार जताया है. उन्होंने इस दिन को खास बताया.

पत्नी की तारीफ में खेसारी बोले- वो मेरी जिंदगी की खूबसूरत नेमत है. मुझे कभी टूटकर बिखरने नहीं दिया. वो परिवार का ख्याल रखती हैं.