18 April, 2023 Source - Instagram 

भोजपुरी सिंंगर का अपमान, माइक छीना, गाने नहीं दिया, रोते हुए मंच से उतरीं

भोजपुरी स्टार की हुई बेइज्जती

भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह को लेकर एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है. सिंगर बिहार के गोपालगंज जिला में दो दिवसीय थावे महोत्सव परफॉर्म करने पहुंची थीं, जहां उन्हें सम्मान देने के बजाए अपमानित किया गया. 


लाइव शो में सिंगर अपनी परफॉर्मेंस दे रही थीं, तभी उन्हें बीच में रोक कर उनका माइक छीन लिया गया. वो दिल खोलकर गाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें गाने का मौका नहीं मिला. 


प्रियंका सिंह रोते हुए कह रह रही हैं कि 'ये अच्छा नहीं है. आप लोग मेरे साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं.'


'ऐसे किसी कलाकार की बेइज्जती नहीं होनी चाहिए कि कोई कलाकार गा रहा हो और बार- बार बीच में.. मैं गाने के लिए मर नहीं रही हूं. जिला प्रशासन आपने बहुत गलत किया. '


'बहुत सारे मंच हैं गाने के लिए. बहुत ही गंदा एक्सपीरिएंस है मेरा. इसके बाद वो फूट-फूट कर रोने लगती हैं.'


सिंगर गाने के लिए दो मिनट का समय मांगती रहीं, लेकिन इवेंट वाले ना जाने किस जल्दबाजी में थे, जो उन्हें दो मिनट गाने का मौका नहीं दिया.


प्रियंका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. सभी लोग उनके सपोर्ट में बात करते नजर आ रहे हैं.


अक्षरा सिंह ने भी सिंगर के सपोर्ट में आवाज उठाई है. उन्होंने लिखा, 'एक कलाकार के साथ इतना गिरा हुआ व्यवहार बहुत निंदनीय है.'


'बहुत भाग्य से ईश्वर किसी को कलाकार के रूप में जन्म देते हैं. स्टेज पे माइक छीन रही ये औरत भी शायद ये भूल गई हैं की वो औरत होके औरत का अपमान कर रही हैं,'


ये पहली बार नहीं है जब किसी भोजपुरी स्टार को स्टेज पर अपमान के घूंट पीने पड़े हैं. इससे पहले खेसारी लाल, अक्षरा सिंह और पवन सिंह जैसे सितारों के शो में भी बवाल हो चुका है.