भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हाल ही में वो छपरा जिले के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंची थीं.
सिंगर के पैर में लगी गोली
धार्मिक इवेंट में उन्होंने जैसे ही अपनी परफॉर्मेंस देना शुरू किया. वहां मौजूद लोग एक्साइटेड हो गए.
उनके गाने को लेकर लेकर लोग इतना खुश हुए कि फायरिंग होने लगी. कुछ लोगों ने कई राउंड हवा में गोलियां चलाईं.
इस दौरान एक गोली सिंगर के पैर में जा लगी और स्टेज पर गिर पड़ीं. जख्मी हालत में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.
सिंगर को गोली लगने से हर ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. हालांकि, अब वो पहले से बेहतर हैं.
ऑपरेशन करके उनके पैर से गोली निकाल दी गई है. अस्पताल से एक्ट्रेस की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो बेड पर लेटी दिख रही हैं.
ये पहला मौका नहीं है जब बिहार में किसी सिंगर के साथ इस तरह का व्यवहार हुआ है.
इसके पहले अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे सितारों को फैंस के एक्साइटमेंट का खामियाजा भुगतना पड़ा है. रिपोर्ट- आलोक जायसवाल