27 FEB 2024
Credit: Instagram
बिहार से एक बुरी खबर आई है. कैमूर में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है जिसमें भोजपुरी सिनेमा से उभरते सितारों के नाम भी शामिल हैं.
एक्ट्रेस आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव और सिंगर विमलेश पांडे उर्फ छोटू पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे. तीनों की मौत से फैंस को बड़ा झटका लगा है.
सिंगर छोटू पांडे के फैंस गमगीन हैं. शोहरत की तरफ उनके कदम बढ़ रहे थे, म्यूजिक इंडस्ट्री में वो अपनी पहचान बना रहे थे.
'फोन काटतारु दोसरा से पट गइलू का' सॉन्ग से उन्हें फेम मिला. उन्होंने भोजपुरी मूवी 'सबकर दुलरुआ हवन' में काम किया था.
वो बिहार के बक्सर स्थित (घेवरिया गांव) के रहने वाले थे. छोटू पांडे 4 भाई हैं. दो भाई मैडिकल फील्ड में हैं. वहीं एक भाई पिता संग काम करता है.
सोनू ने शोबिज की दुनिया में छाने के सपने देखे थे. उन्हें अपने दादा से गाने की प्रेरणा मिली थी. लेकिन उनका बड़ा स्टार बनने का सपना पूरा होता, इससे पहले वो अलविदा कह गए
सिंगर ने अपने छोटे से करियर पीरियड में कई भोजपुरी गाने गाए थे. इनमें 'पगली रे प्यार करके', 'कलकतिया बालम', किस्मत में नईखे मिलन' 'चल आजा कोहबर में' शामिल हैं.
बिहार में हुए इस सड़क हादसे पर सिंगर पवन सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है.