भाई और बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन की तैयारी शुरू हो गई है. इसी बीच भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह का रक्षाबंधन स्पेशल गाना 'कलाई पे प्यार' रिलीज हो गया है.
ये नया गाना अक्षरा सिंह के फैंस और भोजपुरी के चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है. गाने में अक्षरा सिंह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं.
अक्षरा सिंह के गाने के लिरिक्स बेहद खूबसूरत है, जिसे अक्षरा ने अपनी आवाज देकर और कर्ण प्रिय बना दिया है. सिंगर ने अपने इस गाने को लेकर कहा कि बचपन से ही रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर एक्साइटेड रहती हूं.
अक्षरा ने आगे कहा, 'अगर देखा जाए तो भाई और बहन का रिश्ता सही मायने में सबसे पवित्र रिश्ता होता है. मेरा यह गाना भी भाई-बहन के प्रेम को समर्पित है.
गाने को लेकर उन्होंने कहा, 'इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रेशम का धागा बांधकर रक्षा का वचन लेती है. इसमें एक निश्छल प्रेम भी छुपा होता है. यह प्रेम मेरे इस गाने में भी भर-भर के देखने को मिलेगा.'
सबके दिलों पर राज करने वाली अक्षरा सिंह ने सावन में बाबा भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. इसपर लोगों ने दिल खोलकर अपना प्यार और आशीर्वाद लुटाया.
अक्षरा सिंह का ये गाना आपको भी प्यारा लगा? सुनकर जरूर बताएं.