8 September, 2022 (Photos: Nisha Pandey Instagram)

बिग बॉस 16 में दिखेगी ये भोजपुरी एक्ट्रेस! होगा धमाल

भोजपुरी फैंस को इस साल बिग बॉस 16 बड़ी ट्रीट देने वाला है. एक्साइटिंग खबर सामने आई है.

चर्चा है बिग बॉस 16 के लिए भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस निशा पांडे को अप्रोच किया गया है.

सूत्र के मुताबिक, निशा भोजपुरी सिनेमा की टैलेंटेड सिंगर हैं. वे शो में एंटरटेनमेंट फैक्टर ला सकती हैं.

निशा के साथ बिग बॉस टीम की वर्चुअल मीटिंग हो गई है. अब आमने-सामने मीटिंग के लिए उन्हें मुंबई बुलाया जाएगा.

अगर सब चीजें सही रहीं तो निशा पांडे बहुत जल्द बिग बॉस 16 साइन कर सकती हैं.

निशा पांडे भोजपुरी स्टार हैं. उन्होंने कई सुपर डुपर हिट गाने गाए हैं. 

निशा वैसे तो कई सॉन्ग गा चुकी हैं. मगर वो सुर्खियों में गाना 'यूपी में अखिलेश जी का  झंडा जब लहराएगा' गाकर आईं.

निशा इंस्टा पर एक्टिव हैं. उनके इंस्टा पर 530K फॉलोअर्स हैं. निशा के रील्स वीडियो वायरल रहते हैं.