एक्ट्रेस को है बच्चे की चाहत? सावन में की भगवान शिव की पूजा, मांगी मन्नत

3 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. एक्ट्रेस फिलहाल सिंगल हैं लेकिन  उन्हें एक बच्चे की चाहत हो उठी है. 

शिव जी से मांगा वरदान

कहते हैं सावन के महीने में भगवान शिव से जो भी प्रार्थना की जाए वो पूरी होती है. अक्षरा भी उनसे विनती करती दिख रही हैं.

अक्षरा सिंह बच्चे के लिए भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रही हैं. गाना गाकर उनसे मन्नतें मांग रही हैं. 

अरे चौंकिए मत! इस बच्चे की चाहत उन्हें खुद के लिए नहीं बल्कि अपनी बहन के लिए हो रही है. वो भोलेनाथ से कह रही हैं- हमको मौसी बना दो.

दरअसल, अक्षरा सिंह का नया गाना रिलीज हुआ है. बोलबम एलबम का गाना हमके मौसी बना दी में भोजपुरी स्टार ये मिन्नत करती दिख रही हैं.

वैसे तो, अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्हें देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ता है. 

लेकिन दुख की बात ये कि उनके इस गाने को फैंस का प्यार नहीं मिल पा रहा है. तीन दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को महज 16 हजार व्यूज ही मिले हैं. 

गाने में अक्षरा सूट पहने देसी अवतार में काफी सुंदर लग रही हैं. वहीं गाना भी बेहद शालीन तरीके से शूट किया गया है. फैंस को उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.

इससे पहले उनका अक्षरा बम गाना रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था. उसपर 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज हैं.