भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह कभी पर्सनल, तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बनें रहते हैं.
भोजपुरी एक्टर ने दौड़ाया ट्रेक्टर
पवन अपनी एक्टिंग और गानों की वजह से फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.
हाल ही में पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो सड़क पर ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में वो देहाती लुक में लखनऊ की सड़कों पर ट्रैक्टर दौड़ा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनकी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशम' का है.
पवन की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशम' की शूटिंग चल रही है और इसी दौरान वो लखनऊ के किसी गांव की सड़क पर ट्रैक्टर चलाते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो में ट्रैक्टर पर एक्टर के साथ एक लड़की और एक बुजुर्ग इंसान भी दिखाई दे रहे हैं.
पवन सिंह की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशम' का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है. इसमें उनके साथ आस्था सिंह नजर आएंगी जो भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं.
इस फिल्म का म्यूजिक भी काफी हिट होने वाला है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म दिवाली तक रिलीज होगी.
पवन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर हैं. उन्होनें अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक कॉन्सर्ट से की थी. उन्हें 'प्रतिज्ञा', 'सत्या', 'राजा', 'शेर सिंह' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.